
खास तरीके से मनाई जाएगी विवेकानंद जयंती- पीएम
’11, 12 जनवरी को भारत मंडपम में युवाओं का महाकुंभ’
पीएम मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के 116वें एपिसोड को संबोधित किया. पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित किया गया. वहीं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मन की बात कार्यक्रम को अलग-अलग जगहों से सुना. पीएम मोदी ने कहा कि, आज एनसीसी दिवस है. मैं स्वयं ही एनसीसी कैडेट रहा हूं. एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है. जब भी कहीं आपदा होती है तो वहां मदद के लिए एनसीसी के कैडेट्स जरूर मौजूद होते हैं. आज एनसीसी को मजबूत करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती पर इस बार इसे खास तरीके से मनाया जाएगा. इस अवसर पर 11 और 12 जनवरी को भारत मंडपम में युवाओं का महाकुंभ होने जा रहा है.